श्री रामा मंडल सेवा टृस्ट के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा।
देवबंद: श्री रामा मंडल रामलीला सेवा टृस्ट देवबंद के तत्वावधान में आयोजित रामलीला महोत्सवों मे मंगलवार को रंग मंच पर श्री राम राज्याभिषेक घोषणा, कैकई कोप भवन आदि का लीला का मंचन किया गया।
इस वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तमव श्री राम की लीला का मंचन श्री रामा मंडल सेवा टृस्ट के द्वारा किया जा रहा है। रामलीला भवन में आयोजित इस लीला के मंचन मे श्रीराम राज्याभिषेक घोषणा, कैकई कोप भवन, राजा दशरथ प्रतिज्ञा, श्री राम वन गमन आदि का मचन किया गया । लीला में पहुंचें दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की जमकर प्रशंसा की है । कार्यक्रम का संचालन देवी दयाल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर राकेश सिघल, डा0 बिजेन्द्र गोयल, प्रवीण जैन, अशोक गुप्ता,राजीव गुप्ता सुभाष कुच्छल संजय सैनी विशाल गर्ग राजकुमार जाटव, अरविंद गुप्ता, सतीश गिरधर, विनय कुच्छल, अनन्त गर्ग, नीरज कंसल, रितेश बंसल, अनुज अग्रवाल, हरि किशन मल्होत्रा सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments