संचारी रोगों की रोकथाम के लिए वार्ड नंबर 14 में सफाई के साथ किया गया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव।

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए वार्ड नंबर 14 में सफाई के साथ किया गया कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव।
देवबंद: नगर पालिका परिषद द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगर के वार्ड नंबर 14 में सफाई के साथ कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
बृहस्पतिवार को पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय के निर्देश पर स्वास्थ निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में वार्ड नंबर 14 में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने वार्ड के नालों की सफाई की, साथ ही मोहल्ले में लगे कूड़े के ढेरों और रास्ते में जमे घांस को साफ किया। इस दौरान बीमारियों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर वार्ड सभासद शराफत मलिक ने वार्ड को साफ सुथरा रखने में सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि  बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए सफाई के साथ-साथ फॉगिंग भी कराई गई है। इस मौके पर सभासद पुत्र दिलशाद चार्ली आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश