किंग सलमान ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को बनाया सऊदी अरब का प्रधानमंत्री।

किंग सलमान ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को बनाया सऊदी अरब का प्रधानमंत्री।
रियाद: सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
सऊदी समाचार एजेंसी के अनुसार, किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है और कैबिनेट में बदलाव करते हुए प्रिंस खालिद बिन सलमान को रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था
सऊदी किंग सलमान की ओर से एक शाही फरमान भी जारी किया गया है, जिसके मुताबिक मुहम्मद बिन सलमान देश के प्रधानमंत्री होंगे। शाही फरमान के मुताबिक, प्रिंस खालिद बिन सलमान रक्षा मंत्री होंगे। इसके अलावा किंग सलमान ने कैबिनेट का पुनर्गठन भी किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त होने से पहले, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उपप्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री थे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश