45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों ने जीते स्वर्ण और कांस्य पदक।
देवबंद: 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद के शूटरों ने सटीक निशाना साधते हुए कई गोल्ड और कांस्य मेडल झटक कर रेंज का परचम लहराते हुए नगर का नाम रोशन किया।
दिल्ली के तुगलाबाद में स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित सात दिवसीय 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों अंशिका, अतुल औरआयुष्मान ने एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीते। जबकि धीरज चौधरी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया, वहीं एयर पिस्टल में चैतन्य त्यागी ने भी कांस्य पदक हासिल किया।
यश मलिक, अंशुल, मणिकांत, अनुष्का, सोनिया, साद, वरदान, जितिन आदि शूटरों ने आने वाली 41वीं नॉर्थ जोन प्री नेशनल चैंपियनशिप में अपना नाम दर्ज कराया।
रेंज के चेयरमैन पदम मलिक ने सभी पदक विजेता शूटरो को बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की और बताया कि आगामी चैंपियनशिप के लिए सभी शूटरों ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं, वह आगे भी रेंज का नाम रोशन करेंगे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments