शाहरुख के हत्यारोपी सगे भाईयों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल, लेकिन हत्या के कारणों से नहीं उठ सका पर्दा।

शाहरुख के हत्यारोपी सगे भाईयों के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल, लेकिन हत्या के कारणों से नहीं उठ सका पर्दा।
देवबंद: गांव मीरगपुर से देर रात मजदूरी कर वापस लौट रहे युवक की गोलियां बरसाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। हालांकि पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा कर दिए जाने के बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या क्यों की गई है? 
थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर निवासी 21 वर्षीय शाहरुख पुत्र सलीम बुधवार को अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरगपुर में लिंटर का सरिया बांधने गया था। देर रात जब सभी मजदूर काम पूरा कर वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान गांव परौली के निकट दो लोगों द्वारा उन पर देसी तमंचों से फायरिंग कर दी गई। जिससे गोली लगने के कारण शाहरुख की मौत हो गई। जबकि अन्य मजदूरों ने खेतों में छिप कर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाया और कहा कि वह काम से लौटकर अपने घर जा रहे हैं लेकिन उसके बावजूद फायरिंग की गई जिसमें शाहरुख की मौत हो गई। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हडक़म्प मच गया। आनन-फानन में एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और एसपी देहात सूरज राय सहित अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े और मृतक का शव कब्जे में लेते हुए हत्यारोपियों को ढूंडना शुरू कर दिया।
घटना के सम्बंध में मृतक शाहरुख के भाई सलमान और पिता सलीम ने कोतवाली में तहरीर दी गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सुबह होने से पहले ही हत्या के आरोप में गांव परौली निवासी दो सगे भाई धर्मवीर और ओमपाल पुत्रगण कवल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। और उनके खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। 
इस संबंध में सहारनपुर पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी देहात सूरज राय ने घटना के संबंध में जानकारी दी, हालांकि जब उनसे सवाल किया गया यह हत्या किस कारण से की गई है, तो उन्होंने मात्र इतना ही बताया कि घटना की विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया है और उनकी निशानदेही पर आला ए कतल बरामद कर लिया गया है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा कायम करते हुए हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा।


पुलिस की सराहनीय कार्रवाई के बावजूद नहीं सुलझी हत्या की गुत्थी।
शाहरुख की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और हत्या के आरोप में दो सगे भाईयों को जेल भेज दिया है। रात करीब 1:00 बजे के आसपास हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कर लिया लेकिन पुलिस अभी तक ये साफ नहीं कर पाई कि आखिर 21 वर्षीय युवक को किन कारणों के चलते गोली मारकर हत्या की गई है। हालांकि घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे बदमाश समझ हत्या किए जाना बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे धर्म और प्रेम प्रसंग का मामला भी मान रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश