गैर सरकारी मदरसों के सर्वे के संबंध में दारुल उलूम में 24 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक का बजरंग दल ने किया विरोध, सरकार से बैठक पर रोक लगाने की मांग।
देवबंद: बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने एक बयान जारी करके मदरसों के सर्वे को लेकर 24 सितंबर को दारुल उलूम देवबंद द्वारा आयोजित होने वाले सम्मेलन पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा कि सरकार को तुरंत इस सम्मेलन पर रोक लगा देनी चाहिए क्योंकि जब भी दारुल उलूम या दारूल उलूम से जुड़े हुए लोगों कोई सम्मेलन आयोजित करते हैं तभी देश के किसी ना किसी हिस्से में अशांति फैलती है।
विकास त्यागी ने सरकार द्वारा मदरसों का सर्वे किये जाने को स्वागत योग्य कदम बताया है और कहा कि सरकार को मदरसे का सर्वे करने का पूरा अधिकार है। क्योंकि प्रदेश भर में लाखों की संख्या में अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं और उनकी गतिविधि भी संदिग्ध है। इसलिए मदरसों का सर्वे बहुत आवश्यक है। विकास त्यागी ने कहा कि दाऊल उलूम द्वारा मदरसों के सरकारी सर्वो के विरुद्ध सम्मेलन बुलाकर केवल सरकार पर दबाव बनाए जाने के प्रयास का एक हिस्सा है इसलिए इस सम्मेलन पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments