कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के खिलाडिय़ों का रहा जलवा, 10 गोल्ड समेत झटके 24 मेडल।
देवबंद: मुजफ्फरनगर में हुई कराटे प्रतियोगिता में नगर के खिलाडिय़ों ने 20 गोल्ड समेत कुल 24 मेडल हासिल कर देवबंद का मान बढ़ाया है। देवबंद पहुंचने पर खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया।
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में इंडियन स्पोट्र्स फेडरेशन के तत्वावधान में कराटे चैंपियनशिप हुई थी। इसमें बसंत कराटे एकेडमी देवबंद की बरीरा, उमर, तेजस, वासु, निशू, ध्रुव, आकाश, आयुष्मान, कार्तिकेय, व राधिका ने गोल्ड मेडल झटका। जबकि अफ्फान, वाणी, सक्षम, आदिशि, लक्ष्य, प्रीत, खुशी, ने अपनी अपनी कैटेगरी में सिल्वर और माही, अनिकेत, करण, वृंदा, दीपेश, अभीवंश, आरव ने कांस्य पदक हासिल किया है। रविवार को खिलाडिय़ों के सम्मान में एकेडमी में आयोजित हुए कार्यक्रम में कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने
बताया कि प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के करीब 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। उनकी टीम को फस्र्ट टीम ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान हरीश सैनी, नीरज कुमार, निखिल कुमार, संजय कुमार मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments