देवबंद: मंगलवार को विद्युत विभाग के खौफ से करंट लगने से हुई 22 वर्षीय युवक की मौत से नगर में विभाग के खिलाफ कड़ा रोष पाया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र व सपा नेता हैदर अली ने घटना पर रोष जताते हुए आरोप लगाया कि विद्युत निगम के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। लोगों को झूठा फंसाकर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। निगम के अधिकारी और कर्मचारी षडयंत्र के तहत कार्य कर रहे हैं। जिससे लोग दहशत में है। हैदर अली ने कहा कि निगम अधिकारियों की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई और उगाही को लेकर आरटीआई भी डाली हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि मोहल्ला खानकाह में जेई के नेतृत्व में कर्मचारी लोगों से वसूली कर रहे हैं। इन्होंने खानकाह में स्थित इंदिरा पार्क को अवैध रुप से अपना ठिकाना बनाया हुआ है। जल्द ही इन सबसे उर्जा मंत्री को अवगत कराया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments