भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के प्रागंण में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक हरि सिंह सैनी जी ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। तदोपरान्त सरस्वती वन्दना कर भगवान कृष्ण के जीवन से सम्बधिंत नृत्य नाटिका कर मंचन किया गया। साथ ही साथ कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने मटकी डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता में स्वाति सैनी, भूमिका धीमान,शुगन, भव्या, छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। तदोपरान्त दही हाण्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने भगवान कृष्ण के नटखट रूप धारण कर गगनचुंबी हाण्डी को तोड़ा और सखाओं के साथ माखन चुराया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी ने प्रतिभागी छात्रों को उपहार वितरित कर छात्रों व सभी अभिभावकों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भारतीय ही नही बल्कि समस्त संसार के प्राणियों के लिए प्ररेणा स्रोत है।
कार्यक्रम का संचालन सुनिता तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिव कुमार सैनी, श्रीमति अनिता सैनी श्रीमति वन्दना ध्रुव, श्रीमति सुनिता चौधरी,  देवेन्द्र प्रजापति, राजी शर्मा, श्रीमति सपना गुप्ता, मो. मुर्सलीन आदि उपस्थित रहें ।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश