सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कैंप लगाकर किया गया बच्चों का टीकाकरण, पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स।
देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद द्वारा वार्ड नंबर 15 में सभासद आसिफ लियाकत के कार्यालय पर कैंप लगाकर बच्चों का टीकाकरण करते हुए उन्हें पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई।
बृहस्पतिवार को मौहल्ला अंदरुन कोटला स्थित सभासद आसिफ लियाकत के कार्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद द्वारा एक कैंप लगाया गया, जिसमें जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, टीबी, निमोनिया और काली खांस आदि की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई गई, साथ ही बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर उनके माता-पिता को बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जरूरी सलाह मशवरे दिए गए। कैंप में कुल 17 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर सभासद आसिफ लियाकत ने सभी माता-पिता को अपने नौनिहालों के स्वास्थ का ख्याल रखने की अपील करते हुए कहा बच्चों को समय पर पोलियो ड्रॉप्स पिलाना और टीकाकरण कराना चाहिए। कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से लाभ उठाएं। इस मौके पर एएनएम शारिमा, आशा, मिंटू आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments