मौलाना फरीद मजाहिरी ने झंडे बांटकर किया "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाने का आह्वान।

मौलाना फरीद मजाहिरी ने झंडे बांटकर किया "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाने का आह्वान।
सहारनपुर: हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत मौलाना मौ० फरीद मजाहिरी प्रबन्धक वक्फ जामा माजिद कलां सहारनपुर के नेतृत्व में तिरंगे - झण्डो का वितरण किया गया। "आजादी का अमृत महोत्सव" पर हमारी आपकी समस्त भारत वासियों की पूर्ण जिम्मेदारी है कि इस आजादी के 75 के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाकर अपने देश के शहीदों को याद करके सच्ची श्रद्धांजलि पेश करें।
इस दौरान मौलाना मौ० फरीद मजाहिरी ने सभी भारत - वासियों से आजादी के 75 के अमृत महोत्सव को बड़े ही जोश खरोश से मनाने की अपील और हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।
इस पर मौलाना मौ० फरीद मजाहिरी के साथ एम शाहिद जुबेरी, कारी नासिर जामी, हाजी नवाब अंसारी, हाजी मौ० अकबर खान, मास्टर महमूद, राशिद जुबेरी, गुड्डू भाई, फराहीम, मौ० कम्प्यूम, हाजी शमशेर हसन, इमरान अहमद, मौ० सुलेमान,मौ० सलीम, नरेन्द्र सेठ, मसरूर अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश