खेत में जा रहे युवक पर अज्ञात युवकों ने हमला कर किया घायल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: खेत में जा रहे युवक पर अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला करके उसे गंभीर रूप से कर दिया, घायल को उपचार के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शुक्रवार की शाम कोतवाली के गांव रणखंडी निवासी शिवम पुत्र धर्मवीर अपने खेत में जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में कई अज्ञात युवकों द्वारा उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया, जिसमें शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घर वालों ने शिवम को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments