एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देवबंद और रणखंडी में हुई मॉकड्रिल, ऑक्सीजन प्लांट और उपकरणों को बारीकी से परखा।

एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देवबंद और रणखंडी में हुई मॉकड्रिल, ऑक्सीजन प्लांट और उपकरणों को बारीकी से परखा।
देवबंद: एक बार फिर करोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां आरंभ कर दी गई है। रविवार को जिला भर के अस्पतालों में रिहर्सल कार्यक्रमों का आयोजन करके कोरोना से निपटने की तैयारियों को जांचा-परखा गया और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
जिला मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल सहित जिले भर के सीएचसी के साथ देवबंद और रणखंडी के अस्पतालों में आयोजित रिहर्सल कार्यक्रम में अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों को सहारनपुर से आई टीम द्वारा मॉकड्रिल कराई, साथ ही उन्हें करोना से निपटने और तत्काल करोना मरीजों को इलाज मुहैया कराने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान टीम द्वारा रणखंडी में ऑक्सीजन प्लांट और देवबंद के पीएसए प्लांट का भी बारीकी से मुआइना किया और संतुष्टि जताई, साथ ही ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों, उपकरणों और प्रशिक्षण को भी बारीकी परखा गया।
देवबंद सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि देवबंद में डॉक्टर आदित्य कुमार और रणखंडी में डॉ. संजीव कुमार द्वारा अस्पताल कर्मियों को करोना से निपटने के लिए जरूरी जानकारी दी गई, साथ ही तैयारियों को भी जांचा गया।इस दौरान मनीष, हसीन, रजनी बत्रा और अमित कुमार आदि रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश