हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की... देवबंद में हर्षोल्लास से बैंड बाजों के बीच निकली शोभायात्रा, भव्य रथ यात्रा में आकर्षक का केंद्र बनी झांकियां, धर्ममय माहौल में जगह-जगह हुआ स्वागत, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल।

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की... देवबंद में हर्षोल्लास से बैंड बाजों के बीच निकली शोभायात्रा, भव्य रथ यात्रा में आकर्षक का केंद्र बनी झांकियां, धर्ममय माहौल में जगह-जगह हुआ स्वागत, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल। 
देवबंद: प्राचीन सिद्धपीठ श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर सभा के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को भगवान श्रीकृष्ण की भव्य रथयात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भगवान का स्वर्णिम रथ और सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
परम्परागत भव्य श्रीकृष्ण रथयात्रा का शुभारम्भ ठाकुरद्वारा मंदिर के गेट पर नारियल तोडक़र ब्लाक प्रमुख पुरकाजी मालती देवी व समाजसेवी धनप्रकाश ने किया। इससे पूर्व प्रात: आठ बजे मोहल्ला छिम्पीवाडा स्थित वेद-ज्ञान श्रीकृष्ण रथशाला पर प्रभु रथों का पूजन एवं रथों पर धर्म ध्वज स्थापित राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया। जबकि श्रीकृष्ण रथशाला शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना व्यापारी नेता दीपक गर्ग ने की। 
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण प्रभू के स्वर्णिम रथ सारथी बनने का सौभाग्य 1 लाख 61 हजार रुपये की बोली लगाकर प्रवीण कुमार आदित्य धीमान ने प्राप्त किया। जबकि बायें चंवर ढुलाने का सौभाग्य 61 हजार रुपये की बोली लगाकर विकास मंगल और दायें चंवर ढुलाने का सौभाग्य 58 हजार की बोली में पासी आढती को प्राप्त हुआ। इसके अलावा भगवान लड्डू गोपाल के प्रसाद रथ पर सारथी विशाल, गुप्ता नितिन गुप्ता (सीए), रथ पर बायें ओर प्रसाद वितरण अंकुर बंसल मुजफ्फरनगर वाले, दायें ओर प्रसाद वितरण रामलाल पकोड़े वाले, रथ पर मुनीम बनने का सौभाग्य नरेंद्र बंसल को प्राप्त हुआ। साथ ही श्रीकृष्ण रथशाला से मंदिर ठाकुरद्वारा तक प्रभु रथों पर सारथी बनने का मौका अधिक्तम बोली लगाकर विशाल गुप्ता, नितिन गुप्ता और प्रसाद रथ पर संदीप गर्ग मोबाइल वालों को प्राप्त हुआ। 
आयोजन समिति की ओर से बोलियों का संचालन राजीव गुप्ता व राधेश्याम गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए देर रात पुन: ठाकुरद्वारा मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। जगह जगह व्यापारियों द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल देवी देवताओं के जीवन से जुड़ी झांकियां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती रहीं। जबकि बैंडबाजें धार्मिक धुनें बजाकर वातावरण को धर्ममय बनाए रहे। 
शोभायात्रा में कमेटी अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, महामंत्री अशोक गुप्ता पत्रकार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल, मुकेश गर्ग, सुशील गुप्ता, श्रवण कुमार सिंघल, पवन पाल, पवन धीमान समेत भारी संख्या में श्रद्धालू शामिल रहे। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा मार्ग में व्यापक पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। स्थानीय अधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश