लकड़ी निर्यातकों ने सांसद व एमएलसी के साथ ईपीसीएच के चेयरमैन से की मुलाक़ात, बोले सांसद हाजी फजलुर्रहमान सहारनपुर में जल्द पूरा हो वुड कार्विंग कलस्टर का निर्माण।
सहारनपुर: सहारनपुर वुड कार्विंग मेन्यूफेकचरर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान व विधायक शाहनवाज़ खान के साथ हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के चेयरमैन राकेश कुमार से मुलाक़ात की और लकड़ी निर्यातकों व कारीगरों की समस्याओं से अवगत कराया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने मीटिंग में निर्यातकों व कारीगरों के उत्थान के लिए पॉलिसी बनाए जाने के मामले को उठाते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लकड़ी निर्यात में रूकावटें आने से निर्यातकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर में निर्माणाधीन वुड कार्विंग कलस्टर के निर्माण को गति देकर निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। विधायक शाहनवाज़ खान ने कहा कि सहारनपुर विश्व में काष्ठ कला के रूप में प्रसिद्ध है परन्तु सुविधा के आभाव में काष्ठ कला से जुड़े उद्योगपति पलायन कर रहे हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह उद्मियों का पलायन रोकने के लिए सहारनपुर में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराए। विधायक शाहनवाज़ खान ने कहा कि सहारनपुर में ही समय समय पर ईपीसीएच द्वारा मीटिंग का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि मौके पर ही लकड़ी से जुड़े कारीगरों व उद्मियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। सहारनपुर वुड कार्विंग मेन्यूफेकचरर्स एसोसिएशन के महासचिव औसाफ गुड्डू ने अक्टूबर माह में लगने वाली फेयर में सहारनपुर में निर्यातकों को अधिक स्थान दिए जाने का मामला उठाते हुए लकड़ी उद्योग से जुड़े निर्यातकों व कारीगरों की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि सरकार लकड़ी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राकेश कुमार ने लकड़ी निर्यातकों व कारीगरों की सभी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष इरफानुल हक़, परमिंदर सिंह, शाहज़मां, अनवार अहमद, जुनैद खान टिंकू, मौहम्मद असद, समी रहमान, इब्राहीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments