महिला का बैग छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।

महिला का बैग छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
देवबंद: महिला का बैग छीनकर भाग रहे युवक को लोगों ने दबोचते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।
शुक्रवार को तल्हेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड पर देवबंद निवासी किशन कुमार परिवार के साथ बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने परिवार की महिला के हाथ से बैग झपटा और भाग खड़ा हुआ। शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने आरोपित का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर ही दबोच लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बैग में नए कपड़े व अन्य सामान था। पकड़े गए आरोपित भुवनपुर गांव निवासी अभिषेक को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश