पठानपुरा में टूटी पुलिया दे रही हादसों को दावत, शिकायत के बावजूद नगर पालिका परिषद बेसुध।
देवबंद: देवबंद के वार्ड नंबर 14 पठानपुरा में ढेवे वाली पुलिया पर टूटा पड़ा स्लैब हादसों को दावत दे रहा है। जबकि शिकायत के बावजूद नगर पालिका परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
वार्ड सभासद शराफत अली के पुत्र दिलशाद चार्ली ने कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया लेकिन आज तक पुलिया निर्माण नहीं हुआ।
दिलशाद चार्ली ने कहा कि नगर पालिका परिषद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है? हालांकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद प्रशासन किसी भी विकास कार्य को करने में सक्षम नहीं है।
टूटी सड़कें व पुलिया दुर्घटना का सबब बनी हुई हैं, लेकिन पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सभासद शराफत मलिक के पुत्र दिलशाद चार्ली ने उप जिलाधिकारी देवबंद से शीघ्र पुलिया निर्माण कराने की मांग की है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना ना हो।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments