खस्ता हाल सड़क के निर्माण के लिए एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, पालिका पर लगाया अनदेखी का आरोप।

खस्ता हाल सड़क के निर्माण के लिए एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, पालिका पर लगाया अनदेखी का आरोप।
देवबंद: सराय मालियान में टूटी सड़कों पर हुए जलभराव और जगह जगह फैली गंदगी ने मोहल्लेवासियों का जीना दूभर कर रखा है। इससे आजिज आए मोहल्ले के लोगों ने नगरपालिका प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या के निवारण की मांग रखी।
बुधवार को मोहल्ला सराय मालियान के काफी संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि मोहल्ले में मुख्य सड़क का एक बड़ा भाग जर्जर हो चला है। सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पानी के जमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप है। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना है। नगरपालिका से बार बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत कराने के लिए पालिका ईओ को निर्देशित करने की मांग की। प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र कुमार, मंजीत सैनी, जोनी कुमार, सोनू सैनी, कर्म सिंह सैनी, अनोखी, पूनम, सीमा, राकेश सैनी, मुकेश, अनुज, प्रविंद्र सैनी, विशाल सैनी, मुस्कान, प्रदीप, बाला व छोटा सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश