बरसात शुरू होते ही नगर और क्षेत्र में फैला वायरल बुखार, सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट डॉक्टरों के यहां लगी मरीजों की भीड़।
देवबंद: बरसात शुरू होते ही नगर और क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है, खासकर वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है जिसके कारण डॉक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ लगी हुई है, इतना ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर भी मरीजों की लंबी लाइन देखी गई।
रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर सुबह नौ बजे से ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई। अस्पताल में ओपीडी में आ रहे मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिली। पंजीकरण काउंटर पर सैकड़ों मरीजों की ओपीडी की पर्ची काटी गई।
शनिवार को सरकारी अस्पताल में खांसी, जुकाम और बुखार आदि रोगों से संबंधित मरीज पहुंचे। सुबह से लेकर दोपहर करीब तीन बजे तक मरीज चिकित्सकों के कक्ष के बाहर लंबी लाइन लगाए हुए खड़े रहे।
चिकत्सा अधीक्षक अजय कुमार त्यागी का कहना है कि बरसात के मौसम के कारण वायरल बुखार फैल रहा है, मरीजों के शरीर में जकड़न और गले में दुखन होना बुखार के लक्षण है, एक दिन से अधिक बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह के बाद खून टेस्ट जरूर कराएं ताकि सही ढंग से उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में ओपीडी सुविधाओं को बेहतर से बेहतर किया जा रहा है ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। अजय कुमार त्यागी ने सभी से अपने आसपास गंदा पानी जमा न होने देने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने साथी मच्छरों से बचने की अपील। उन्होंने आइसक्रीम और ठंडे पानी से बचने की भी सलाह दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments