जामा मस्जिद गुर्जरवाडा के मुतवल्ली और नगर के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मुंशाद अहमद का अचानक इंतकाल।
देवबंद: जामा मस्जिद गुर्जरवाडा देवबंद के मुतवल्ली हाजी चौधरी मुंशाद अहमद का अचानक इंतिकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
जमीयत उलेमा देवबंद के सरगर्म सदस्य और हज ट्रेनर हाजी मुंशाद के अचानक इंतकाल की खबर से मोहल्ला गुजरवाडा स्थित उनके आवास पर नगर के गणमान्य लोगों का तांता लग गया।
परिवार के अनुसार, हाजी मुंशाद को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें हरियाणा के करनाल में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जुमेरात की शाम अचानक उनका इंतकाल हो गया। वह लगभग 58 वर्ष के थे। उनकी सामाजिक और दीनी सेवाएं काबिल ए तारीफ थीं। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं।
उनके इंतकाल पर जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद मदनी, मुफ्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी, मौलाना सलमान बिजनौरी, शूरा सदस्य मौलाना मुहम्मद आकिल कासमी, जमीयत उलेमा जिलाध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद कासमी, जिला महासचिव सैयद जहीन अहमद, ऑल इंडिया मिली कॉन्सिल के जिला अध्यक्ष मौलाना डॉ. अब्दुल मलिक मुगेसी, जामा मस्जिद के इमाम व खतीब कारी जुबैर अहमद कासमी, मुफ्ती अब्दुल खालिक कासमी, चौधरी सादिक, मुस्लिम फंड देवबंद मैनेजर सुहैल सिद्दीकी, पूर्व पालिका अध्यक्ष इनाम कुरैशी, मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमेर अहमद उस्मानी, सलीम उस्मानी, पूर्व विधायक माविया अली, पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, डॉ. जमील अहमद, समीर चौधरी, चौधरी दिलशाद नेता सहित नगर के गणमान्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि हाजी मुनशाद अहमद सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व के मालिक थे। उनका अचानक इंतकाल दुखद और अफसोसनाक है। नमाज ए जनाजा ईशा की नमाज के बाद अदा की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments