अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो बच्चों सहित दंपत्ति गंभीर रूप से घायल, कमिश्नर बने घायलों के लिए मसीहा।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो बच्चों सहित दंपत्ति गंभीर रूप से घायल, कमिश्नर बने घायलों के लिए मसीहा।
देवबंद: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दो बच्चों सहित दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर हादसे का शिकार हुए परिवार के लिए सहारनपुर कमिश्नर लोकेश एम फरिश्ता बनकर आए और उन्होंने तत्काल एसडीएम देवबंद को फोन कर के मौके पर बुलाया, एसडीएम ने घायल परिवार को अपनी गाड़ी से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार की देर शाम मुजफ्फरनगर के ग्राम रामपुर निवासी सन्नी पुत्र धर्मपाल अपनी पत्नी आरती और मासूम बच्चों आरव और अवनी के साथ देवबंद से बाइक से रामपुर जा रहे थे, जैसे ही वह स्टेट हाईवे पर स्थित साईं धाम के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे जा गिरे और बच्चों सहित पति पत्नी घायल हो गए।
इस दौरान मुजफ्फरनगर से सहारनपुर लौट रहे कमिश्नर लोकेश एम ने सड़क पर घायलों को देखा तो उन्होंने फौरन अपने काफिले को रोका और तत्काल एसडीएम दीपक कुमार को फोन किया, एसडीएम दीपक कुमार और पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई। इस दौरान एसडीएम ने खुद घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश