चोरी का केबल काटने गई विद्युत टीम को ग्रामीणों ने घंटों बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को छुड़ाया।

चोरी का केबल काटने गई विद्युत टीम को ग्रामीणों ने घंटों बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को छुड़ाया।
देवबंद: कोतवाली के लबकरी गांव में चेकिंग को गई विद्युत टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। करीब डेढ़ घंटे बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टीम को छुड़ाया। मामले में निगम के एसडीओ ने छह नामजद सहित 26 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। 
बुधवार को विद्युत निगम के एसडीओ पुलकित टंडन के नेतृत्व में टीम लबकरी गांव में चेकिंग के लिए पहुंची थी। टीम में शामिल जेई राहुल बंसल, रामचंद्र, मुजफ्फर हुसैन, टीजीटू पुलवान मोरध्वज और विजय कुमार आदि चेकिंग कर लोगों के केबिल कटवा रहे थे। आरोप है कि इससे नाराज ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया। टीम का आरोप है कि उनके साथ हाथापाई भी की गई। हालांकि ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत निगम की टीम जिन लोगों के बिल जमा हैं उनके केबिल भी काट रही थी। विरोध करने की वजह से उन्हें गलत फंसाया जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर टीम को छुड़वाया। मामले में पुलकित टंडन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीओ का आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम के मोबाइल में बनाई गई वीडियो डिलीट कर दी। जबकि उनकी डायरी को भी फाड़ दिया गया। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा ने का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश