स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में आयोजित क्रिकेट मैच एकता क्लब ने जीता।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में आयोजित क्रिकेट मैच एकता क्लब ने जीता।
देवबंद:  सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे-59 स्थित ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 
एक दिवसीय क्रिकेट मैच में एकता क्लब अंबेहटा व देवबंद टीम के बीच मुकाबला हुआ। एकता क्लब की टीम के कप्तान सेठपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने निर्धारित 22 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। शानदार बल्लेबाजी करते दानिश शफीक ने ताबड़तोड़ 64, कप्तान सेठपाल ने कप्तानी पारी खेलते 53, गुरुदयाल 32 व प्रदीप वर्मा ने 42 रनों की पारी खेलकर टीम को उच्च स्कोर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवबंद की टीम एकता क्लब के स्पिन गेंदबाजों की घूमती गेंदों में उलझी रही और महज 22 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। इस तरह एकता क्लब ने 28 रनों से देवबंद टीम को हरा दिया। देवबंद टीम की तरफ से सर्वाधिक रन समद खान 75, आदिल 50 रन ही बना सके। एकता क्लब की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते संजय बलालाखेडी व कप्तान सेठपाल ने दो-दो विकेट व तारिक चौधरी, संजय चौधरी, सलमान ने एक-एक विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन की बदौलत कप्तान सेठपाल को मैन ऑफ द मैच के रूप में ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी कोच मोहम्मद शोएब ने शील्ड देकर सम्मानित किया‌। इस दौरान ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश