श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस और आरएएफ के जवानों ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश।
देवबंद: श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पर्व और शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। सुरक्षा की दृष्टि से नगर में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए लोगों से सौहार्द के साथ पर्व को मनाने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार की शाम रेलवे पुलिस चौकी से सीओ रामकरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस और आरएएफ के जवानों ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर के रेलवे रोड, सब्जी मंडी, मैन बाजार, सराफा बाजार, हनुमान चौक, मित्रसेन चौक, मंगलौर चौकी, स्टेट हाईवे और मजनू वाला रोड आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर के असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द के साथ पर्व को मनाने का आह्वान किया।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
गौरतलब है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर डीजीपी ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से सभी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी पेनी नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments