देवबंद: देवबंद सहारनपुर मार्ग के निकट डॉ.कमरूज़्जमा कुरैशी के निवास पर पहुंचे अल्पसंख्यक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी का हुआ भव्य स्वागत।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है इसी कर्म मे आज देवबंद पहुँचे अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्टीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी एवं प्रदेश अध्यक्ष बासित अली, जाकिर हुसेन प्रभारी मदरसा बोर्ड साथ मे अल्पसंख्यक मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने शिष्टाचार भेंट की
अल्पसंख्यक मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने भव्य स्वागत पर डॉ अन्वर सईद एवं डॉ कमरूज़्जमा का आभार जताया है
डॉ. कमरूज़्जमा कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान को शुरू किया है. इस अभियान के तहत, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश भर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को हर घर पर लहराना है
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार हमारे देश में ईद और दिवाली मनाई जाती है ठीक उसी तरह आज़ादी के अमृत महोत्सव को फेस्टिवल की तरह मानना का आग्रह सभी देशवासियों से किया है।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तज़ा कुरैशी, मोदी आर्मी के जिलाध्यक्ष सुफियान कुरैशी, वरिष्ठ भाजपा नेता जुनैद सिद्दीकी, अनवर इंजीनियर, जावेद आसी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments