सपा के पूर्व नगर प्रचार मंत्री अरशद सिद्दीकी का आरोप, 16 का तिरंगा 20 रुपये में बेच रहे राशन डिपो होल्डर।

सपा के पूर्व नगर प्रचार मंत्री अरशद सिद्दीकी का आरोप, 16 का तिरंगा 20 रुपये में बेच रहे राशन डिपो होल्डर।
देवबंद:  सपा के पूर्व नगर प्रचार मंत्री अरशद सिद्दीकी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डिपो होल्डर एसडीएम की आदेश की अनदेखी कर रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर 16 रुपये में दिए जाने वाले तिरंगे को जबरन 20 रुपये में बेच रहे हैं। इतना ही नहीं पैसे न देने वालों का दो किलो राशन भी काटा जा रहा है।

अरशद सिद्दीकी ने बताया कि बीते दिन नगर पालिका में हुई बैठक में एसडीएम दीपक कुमार ने स्पष्ट रुप से कहा था कि तिरंगा झंडा खरीदना स्वेच्छा पर है। यदि कोई नहीं लेना चाहे तो उसके साथ जबरदस्ती नहीं की जाएगी। लेकिन उसके बावजूद कुछ राशन डिपो होल्डर इन आदेशों की धज्जियां उड़ाकर जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं। सिद्दीकी ने एसडीएम से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। 

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश