पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी नाक़ाबिल ए बर्दाश्त है: मौलाना शमशीर क़ासमी।

पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी नाक़ाबिल ए बर्दाश्त है: मौलाना शमशीर क़ासमी।
देवबंद: जमीयत उलेमा ए हिन्द के कार्यकारिणी सदस्य हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि किसी को भी किसी भी धर्म के पैग़म्बर, अवतार के लिए अमर्यादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने वालों को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया चररहो रामपुर मनिहारान के प्रबंधक हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि तेलंगाना के भाजपा नेता और विधायक टी राजा ने पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी की है जो नाक़ाबिल ए बर्दाश्त है। किसी को भी किसी भी धर्म के पैग़म्बर-अवतार के लिए अमर्यादित टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।ऐसा करने से करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचती है।
हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं का ये शौक बन गया है कि वे मज़हब ए इस्लाम और पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करते हैं।उन्होंने कहा कि शायद वे लोग चाहते हैं कि मुसलमान भड़क जाएं और कोई ऐसा क़दम उठाएं जिससे ध्रुवीकरण किया जा सके।उन्होंने कहा कि क़ानून को ऐसे ऐसे लोगों को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई किसी भी धर्म या पैग़म्बर, अवतार के लिए विवादित टिप्पणी न कर सके।उन्होंने भाजपा नेतृत्व से भी ऐसे नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाही किए जाने की मांग की है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश