डॉक्टर अनवर सईद ने की पीएम मोदी द्वारा शुरु किए गए आज़ादी अमृत महोत्सव की प्रशंसा, सभी देशवासियों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान।

डॉक्टर अनवर सईद ने की पीएम मोदी द्वारा शुरु किए गए आज़ादी अमृत महोत्सव की प्रशंसा, सभी देशवासियों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान।
देवबंद: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निदेर्शित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सम्बन्ध में जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डा0 अनवर सईद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और राष्ट्र प्रेम की मशाल को प्रजव्लित करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसको समूचा देश पूरे उत्साह व राष्ट्रप्रेम के साथ मनाने के लिए तत्पर है। 
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व समस्त भारत सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देशन में समस्त उत्तर प्रदेश सरकार जिस तललीनता और राष्ट्र भावना के साथ इस कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचा रही है। यह अपने आप में अदभुत एवं सराहनीय है। आजादी के अमृत महोत्सव काल में हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए जामिया तिब्बिया देवबन्द भी अपनी पूरी शक्ति के साथ कार्यरत हैं एवं विभिन्न प्रकार के जनसम्पर्कों द्वारा जनसाधारण को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है कि आजादी के इस महोत्सव पर पूरे राष्ट्र में घर घर तिरंगा लहराऐ और पूरा राष्ट्र तिरंगे के रंग में रंग जाये आजादी के अमृत महोत्सव का यह कार्यक्रम न केवल जन जन में राष्ट्र भावना पैदा करने में सफल होगा अपितु यह पूरे राष्ट्र को राष्ट्रीय एकता की डोर में पिरोने का काम भी करेगा। हर राष्ट्र की उन्नति के लिए आवश्यक है कि उसका प्रत्येक नागरिक राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत है और राष्ट्रीय एकता के सूत्र में बंधा हुआ हो । विखंडित समाज सदैव राष्ट्र उत्थान की राह में रूकावट बनता है। लेकिन अमृत महोत्सव जैसा कार्यक्रम हर विखंडित समाज को एकृत करने के लिए प्रर्याप्त है। डा० अनवर सईद ने बताया कि व्यक्तिगत रूप में वह स्वय इस अभियान को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयत्न कर रहे हैं तथा उनकी संस्था जामिया तिब्बिया देवबन्द भी पूरे जोर शोर से समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ आगामी 15 अगस्त को यह राष्ट्रीय पर्व आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने केलिए जुटे हुए हैं। उन्हो ने देवबन्द तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक निवासीयों से यह अपील की है कि इस महोत्सव के परिप्रेक्ष में हर व्यक्ति अपने अपने आवास पर तिरंगा लहरायें।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश