हापुड़ में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाड़ियों ने फाइनल जीत कर ट्रॉफी पर किया कब्जा, नगर पहुंचने पर हुआ स्वागत।

हापुड़ में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाड़ियों ने फाइनल जीत कर ट्रॉफी पर किया कब्जा, नगर पहुंचने पर हुआ स्वागत।
देवबंद: हापुड़ में हुई निशानेबाजी प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाडिय़ों का जलवा रहा। नगर की बलदेव सिंह एकेडमी के शूटरों ने फाइनल जीत ट्राफी पर कब्जा जमाया।
हापुड़ में हुई चार दिवसीय श्री राज कृपाल सिंह सेकेंड मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह एकेडमी के 16 शूटरों ने भाग लिया था। एयर राइफल में खिलाड़ी मणिकांत शर्मा ने प्रथम व आयशा खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एयर पिस्टल में अविनाश प्रथम व यश राणा द्वितीय स्थान पर रहे। इनके अलावा यश मलिक, आयुष्मान, शौर्य, निशांत मलिक, सार्थक शर्मा, आशुतोष, आयुष, आर्यन, आदित्य, वरदान, अनुष्का, गुरप्रीत सिंह आदि का प्रदर्शन भी शानदार रहा। बुधवार को देवबंद लौटे खिलाडिय़ों का एकेडमी की तरफ से शानदार स्वागत किया गया। एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 जिलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें एकेडमी की टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की है। बताया कि उक्त टीम यूपी स्टेट चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेगी।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश