भारी बारिश में भरभराकर गिरी स्कूल की दीवार, निर्माण के लिए तय की गई कम लागत के कारण पूरी नहीं हो रही नीलामी प्रक्रिया।

भारी बारिश में भरभराकर गिरी स्कूल की दीवार, निर्माण के लिए तय की गई कम लागत के कारण पूरी नहीं हो रही नीलामी प्रक्रिया।
देवबंद: बुधवार को हुई भारी बारिश में देवबन्द के निकटवर्ती ग्राम सांपला बक्काल (मर्ज) के उच्च प्राथमिक विद्यालय  की दक्षिणी दीवार भरभराकर गिर पडी। जबकि पश्चिमी दीवार में भी भारी दरार पड ग‌ई है। नीचे से मिट्टी खिसकने से एक कमरा भी खतरे में है।
 विद्यालय के प्रधानाध्यापक नय्यर उल इस्लाम ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सांपला बक्काल की जूनियर के भवन का एक भाग विगत एक वर्ष से जर्जर भवन में दर्ज है। जिसकी तीन नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है लेकिन जितने दाम इस बिल्डिंग के विभाग दुवारा लगाए गए हैं उतने पर कोई नीलामी दाता इसे खरीदने को तैयार नहीं है। ब्लाक स्तर से अभी तक इसके दाम परिवर्तित नहीं किए गए हैं जिससे पुनः नीलामी हो सके। जबकि जर्जर भवन छात्र छात्राओं के साथ साथ अध्यापकों और ग्रामीण बालकों जो बराबर के खेत में खेलते हैं उनकी भी जान पर भी खतरा बना हुआ है।
इस बाबत नीलामी पर्यवेक्षक को भी अवगत कराया जा चुका है। किंतु जर्जर भवन एवं चाहर दीवारी हेतु अभी तक विभाग या ब्लाक संसाधन केंद्र से कोई कदम उठाया नहीं गया है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश