तालाब की जमीन पर कब्जा करके अवैध रुप से बनाए गए पक्के मकान को प्रशासन के बुलडोजर ने किया ध्वस्त, अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप।
शनिवार को राजस्व निरीक्षक रिजवान अहमद के नेतृत्व में लेखपाल व राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गांव रणखंडी पहुंची और तालाब पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण को बुलडोजर से जमीदोज़ कर दिया। इस दौरान अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा गया, हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल होने के कारण कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध नहीं कर सका।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि गांव रणखंडी में तालाब पर अवैध निर्माण करके कब्जा करने की शिकायत मिली थी, इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई है और आज बुलडोजर से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाती रहेगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments