आपरेशन कायाकल्प में देवबंद के तीन स्कूल रहे प्रथम, शिक्षकों को मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार।

आपरेशन कायाकल्प में देवबंद के तीन स्कूल रहे प्रथम, शिक्षकों को मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार।
देवबंद: प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री, कुरड़ी और उच्च प्राथमिक विद्यालय हाशिमपुरा को आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार मिलने पर देवबंद ब्लाक के अध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
गुरुवार को सहारनपुर स्थित विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापिका शाईस्ता परवीन, गुलशन और मनोज शर्मा को परुस्कृत किया गया। बेसिक शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने पर अनिल चौधरी, वरुण कुमार, रोबिन मित्तल, शिवकुमार, योगिंद्र मलिक, इस्लाम उर रहमान, प्रभात यादव, सय्यद वजाहत शाह, अरुण कुमार, अरुण त्यागी, डा. सुधीर, पंकज भारती, तौसीफ अहमद, नवीन चौधरी, हिमेश अग्रवाल, सचिन माहेश्वरी, नजम अहमद सिद्दीकी, शाह फैसल मसूदी, सुषमा डबराल, सुमैया, मीनू होरा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश