देवबंद फ्लाईओवर पर दौड़ती एंबुलेंस अचानक बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, राकेश टिकैत ने की आग बुझाने में मदद।

देवबंद फ्लाईओवर पर दौड़ती एंबुलेंस अचानक बनी आग का गोला, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू, राकेश टिकैत ने की आग बुझाने में मदद।
देवबंद: फ्लाईओवर पर दौड़ रही एंबुलेंस अचानक आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई, गनीमत रही कि कोई जानी हादसा नहीं हुआ। हालांकि अचानक हुए इस हादसे के कारण हाईवे पर चल रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और एम्बुलेंस के पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हाईवे से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आग बुझाने में मदद की, उनका काफिला भी करीब आधे घंटे तक फलाईओवर पर रुका रहा।
शुक्रवार की रात्रि मुजफ्फरनगर से सहारनपुर मरीज छोड़कर फ्लाईओवर के ऊपर से वापस मुजफ्फरनगर जा रही एंबुलेंस जैसे ही मंगलोर चौकी के पास पहुंची तो अचानक तेज रफ्तार एंबुलेंस में आग लग गई। ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोककर उससे कूद गया और देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई।
एंबुलेंस में भयानक रूप से आग भड़क रही थी जिससे कोई उसके पास तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड और पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जानकारी में जुट गई।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि फ्लाईओवर पर चलती एंबुलेंस में अचानक शार्ट होने के कारण आग लग गई है। गाड़ी पूरी तरह जल गई। 
फ्लाईओवर पर एंबुलेंस में लगी आग के कारण करीब आधे घंटे तक फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का काफिला भी रुका रहा। मौके पर मौजूद राकेश टिकैत ने आग बुझाने में मदद की। एंबुलेंस में भयंकर आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई,  हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया, जिससे अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश