देवबंद से हिरासत में लिए गए छात्र को एनआईए ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा।

देवबंद से हिरासत में लिए गए छात्र को एनआईए ने आठ घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा।
देवबंद: देवबंद में रविवार की सुबह एनआईए और यूपी एटीएस ने संयुक्त कारवाई के दौरान दारुल उलूम देवबंद के एक छात्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिसे कई घंटों की पूछताछ के बाद रविवार की शाम छोड़ दिया गया। इसकी पुष्टि दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने की है।
कर्नाटक के मूल निवासी छात्र को संदेह के आधार पर सुबह एजेंसियों ने हिरासत में लिया था। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले देवबंद में एनआईए और एटीएस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया था, लेकिन दोपहर बाद छात्र को बेकसूर मानते हुए उसको रिहा कर दिया गया और एनआईए ने संस्था में पहुंचकर छात्र को जिम्मेदारों को सौंप दिया। छात्र की रिहाई के बाद दारूल उलूम देवबंद की इंतजामिया ने भी राहत की सांस ली है।
एनआईए द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद कुछ संदिग्ध गतिविधियों के कारण देवबंद से इस छात्र को हिरासत में लिया गया था और लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद कोई सबूत न मिलने के चलते उसे छोड़ दिया गया। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया की एनआईए और यूपी एटीएस ने संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए उठाया था। जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
दारूल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती कासिम नोमानी मोहतमिम दारुल उलूम देवबंद ने कहा कि एनआइए ने फारुख नाम के एक छात्र को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद छात्र को छोड़ दिया गया है। उसका कोई कसूर नही निकला है। 
गौरतलब है कि रविवार को एनआईए ने देश के आधा दर्जन राज्यों में दर्जन भर जगहों पर छापेमारी कर कथित तौर पर आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के आरोप में कई युवकों को हिरासत में लिया है। जहां एनआईए ने छापेमारी की उस में मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और यूपी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश