एनआईए की हफ्ते भर में देवबंद में दूसरी कार्रवाई से मचा हड़कंप, फर्जी दस्तावेजों को लेकर जन सेवा केंद्र की पड़ताल, एक को हिरासत में लिया।

एनआईए की हफ्ते भर में देवबंद में दूसरी कार्रवाई से मचा हड़कंप, फर्जी दस्तावेजों को लेकर जन सेवा केंद्र की पड़ताल, एक को हिरासत में लिया।
देवबंद: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की देवबंद में हफ्ते भर में दूसरी बार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। मंगलवार को एनआईए ने पहचान पत्र संबंधी दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने के मामले में एक जनसेवा केंद्र के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया गया है कि मध्यप्रदेश से गिरफ्तार संदिग्ध से पूछताछ के बाद यहां कार्रवाई की गई है।
एनआईए की टीम खानकाह पुलिस चौकी क्षेत्र के दारुल उलूम वक्फ इलाके में पहुंची। यहां टीम ने एक जनसेवा केंद्र संचालक को हिरासत में लिया। जिसे वह अपने साथ ले गई और किसी गुप्त स्थान पर उससे पूछताछ की। घंटों पूछताछ करने के बाद टीम केंद्र संचालक को खुफिया विभाग के हवाले कर गई। खुफिया विभाग के अधिकारी अभी इस बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। 
सूत्रों से केवल इतनी जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी से पूछताछ के बाद एनआईए ने यहां कार्रवाई की और फर्जी आधार कार्ड व पासपोर्ट बनवाने के मामले में केंद्र संचालक को हिरासत में लिया। साथ ही वहां से कंप्यूटर व अन्य सामान कब्जे में लिया गया है। जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है। एनआईए द्वारा हिरासत में लिया गया व्यक्ति जनपद मुजफ्फरनगर के एक गांव का रहने वाला है। जो केंद्र के समीप ही किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। 
बता दें कि 22 जून को भी एनआईए ने हाईवे स्थित मदरसा में कार्रवाई करते हुए म्यांमार निवासी रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लिया था। जिसे टीम अपने साथ ले गई थी। 
एसपी देहात सूरज रॉय ने बताया कि एनआईए की टीम ने देवबंद से मुस्तकीम नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे विदेशी अधिनियम उल्लंघन के मामले में पूछताछ की जा रही है। इससे अधिक जानकारी एनआईए ही दे पाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश