दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।

दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
देवबंद: मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने ईदगाह वक्फ कमेटी देवबंद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

शुक्रवार को ईदगाह वक्फ कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी को भेजे गए अपने इस्तीफे में मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि लागातार शैक्षणिक गतिविधियों में व्यस्त, यात्राएं और बिजी शेड्यूल के कारण वह ईदगाह कमेटी को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कमेटी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह कमेटी के सदस्य बने रहेंगे।
उधर, ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने मौलाना सुफियान कासमी की सेवाओं को सराहते हुए कमेटी के सचिव से मांग की है कि वह मौलाना सुफियान कासमी को अध्यक्ष पद पर बनाए रखें और उनका इस्तीफा मंजूर न किया जाए।
गौरतलब है कि पिछले महीने जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अनवर सईद ने भी निजी कारणों के चलते ईदगाह कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश