व्यापारी ने बैंक क्लर्क पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर, बैंक के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग।

व्यापारी ने बैंक क्लर्क पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, कोतवाली में दी तहरीर, बैंक के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग।
देवबंद: सीमेंट व्यापारी ने पंजाब नेशनल बैंक की मंगलौर चौकी स्थित शाखा के क्लर्क पर अभद्र व्यवहार करने और चेक ट्रांसफर न करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। साथ ही व्यापारी ने बैंक के उच्च अधिकारियों को भी पत्र भेजकर क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
आरके सीमेंट एंड हार्डवेयर स्टोर के स्वामी मोहम्मद नसीम पुत्र खलील अहमद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की मंगलौर चौकी स्थित ब्रांच में उसका खाता है, 10 जून को वह बैंक में अपने खाते से चेक ट्रांसफर कराने के लिए गया था, इस दौरान बैंक क्लर्क द्वारा उसे कुछ देर बाद आने को कहा लेकिन जब कुछ देर बाद वह बैंक पहुंचा और क्लर्क से चेक ट्रांसफर करने की बात कही तो क्लर्क तैश में आ गया और चेक उसके ऊपर फेंकते हुए उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरु कर दिया। आरोप है कि उसे गालियां देते हुए धक्के देकर बैंक से बाहर निकाल दिया। इस दौरान वहां पहुंचे शाखा प्रबंधक और अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए क्लर्क को ऐसा न करने को कहा। 
पीड़ित नसीम ने कोतवाली में तहरीर देकर क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है, पीड़ित ने बैंक के हेड ऑफिस भी पत्र भेजकर बैंक के आला अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि इससे पूर्व भी इस शाखा के उक्त क्लर्क द्वारा कई और ग्राहकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश