दारूल उलूम देवबंद ने जारी की हिदायत, जुमा की नमाज़ के बाद परिसर से बाहर न निकले छात्र।
देवबंद: विवादित टिप्पणी को लेकर हुए बवाल के बाद जुमा की नमाज को लेकर जहां प्रशासन सतर्क है वहीं, मदरसों और धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग कर रहे है। दारुल उलूम ने भी अपने छात्रों को जुमा की नमाज के बाद अपने अपने कमरों में रहने की सख्त हिदायत की है।
गत शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद मस्जिद रशीद के बाहर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन व हंगामा हुआ था। पुलिस को लाठीचार्ज कर स्थिति संभालनी पड़ी थी। गत शुक्रवार की घटना के बाद से मदरसा प्रबंधकों व धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति बहाल रखने की अपील की जा रही है। मदरसा छात्र किसी भीड़ का हिस्सा न बनें, इसलिए मदरसों के जिम्मेदार अपने छात्रों से जुमा की नमाज मदरसों की मस्जिद में पढऩे या फिर नमाज के फौरन बाद अपने मदरसों को वापस लौटने की नसीहत दे रहे है।
इस संबंध में दारुल उलूम के छात्रावास प्रभारी मौलाना मुनीरुद्दीन ने भी छात्रों को हिदायत दी है। छात्रावास प्रभारी ने संस्था परिसर में एलान चस्पा करवाया। जिसमें छात्रों को सख्त हिदायत दी गई कि वह दारुल उलूम की मस्जिद में जुमा की नमाज अदा कर अपने अपने कमरों में पहुंचे। बिना वजह बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि नमाज अदा करने के बाद सुन्नत और नफिल भी कमरों पर आकर ही अदा करें।
समीर चौधरी।
0 Comments