शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भावुक संदेश के साथ दिया सीएम पद से इस्तीफा, बीजेपी खेमे में दौड़ी खुशी की लहर, कल देवेंद्र फडणवीस ले सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भावुक संदेश के साथ दिया सीएम पद से इस्तीफा, बीजेपी खेमे में दौड़ी खुशी की लहर, कल देवेंद्र फडणवीस ले सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ।
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से अधिक समय जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शिवसेना के विरोधी गुट आगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हथियार डाल दिए और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं उधर ठाकरे ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा का ऐलान किया है। जिसके बाद उद्धव ठाकरे राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए रवाना हो गए।
उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और बीजेपी के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई, संभावना जताई जा रही है गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मिलकर अपना बहुमत सिद्ध करेंगे और मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट का रास्ता साफ होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव करके कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। वह कल विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वे सड़क पर उतरें। इसलिए मैं कुर्सी छोड़ रहा हूं।
उन्होंने इस फेसबुक लाइव में अपनी उपलब्धियों के साथ बगावत पर दुख व्यक्त किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अच्छे कामों को नजर जल्दी लगती है। उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी और शरद पवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिनको उन्होंने बहुत कुछ दिया वे नाराज हैं और जिन्हें कुछ नहीं दिया वे आज भी साथ हैं। मुझे इन लोगों से धोखे की आशंका नहीं थी।
सीएम उद्धव ने कहा कि हमने लोगों के फायदे के लिए काम किया। सबका आशीर्वाद हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी फ्लोर टेस्ट की इजाजत दे दी है। राज्यपाल जी का भी धन्यवाद। राज्यपाल ने एक खत पर ऐक्शन लिया और फ्लोर टेस्ट के लिए कहा। बागियों की नाराजगी किस बात की है। शिवसैनिकों को नोटिस भेजा जा रहा है। सूरत, गुवाहाटी जाकर नाराजगी जाहिर की जा रही है।
उधर उद्धव ठाकुर के इस्तीफे की खबर के साथ ही बीजेपी खेमे में खुशी देखी जा रही है और बीजेपी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाकर खुशी जताई, संभावना जाहिर की जा रही है कि गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस राज्यपाल से मुलाकात करके अपना बहुमत साबित करेंगे और मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश