सीएम पद से इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे सरकार ने बदले औरंगाबाद और उस्मानाबाद के शहरों का नाम।

सीएम पद से इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे सरकार ने बदले औरंगाबाद और उस्मानाबाद के शहरों का नाम।
मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना में हो रहे विद्रोह के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि इससे पहले बुधवार को अपनी आखिरी कैबिनेट में उन्होंने औरंगाबाद और उस्मानाबाद के शहरों का नाम बदलने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों का एक गुट उद्धव ठाकरे से अलग हो गया है। गुट का कहना है कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लालच में बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा से समझौता कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे के शहरों का नाम बदलने के फैसले को उसी नजरिए से देखा जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की आखरी बैठक में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने का फैसला किया गया है। इन शहरों का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी। कैबिनेट की बैठक में उद्धव काफी इमोशनल हो गए और कहा, ''हमें अपने ही लोगों ने धोखा दिया है, पिछले ढाई साल में हुई गलतियों के लिए मैं माफी मांगता हूं।''
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर एक भावनात्मक संदेश के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, उन्होंने महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया।


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश