देवबंद में रहने वाले बाहरी लोगों और छात्रों की जांच शुरु, दस्तावेजों का होगा सत्यापन।

देवबंद में रहने वाले बाहरी लोगों और छात्रों की जांच शुरु, दस्तावेजों का होगा सत्यापन।
देवबंद: पुलिस ने देवबंद में बाहर से आकर दीनी तालीम हासिल करने वाले छात्रों और अन्य कार्य करने वाले लोगों के दस्तेवाजों की जांच करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। इसके लिए सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। पूर्व में दारुल उलूम सहित अन्य दीनी इदारों ने नए प्रवेश लेने से पूर्व यह स्पष्ट कर दिया था कि सभी छात्रों के दस्तावेज जांच के लिए खुफिया विभाग के पास भेजे जाएंगे। 

एसपी देहात सूरज रॉय ने बताया कि देवबंद में हाल के दिनों में विदेशी अधियनियन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग व फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आए थे। जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है। सभी मामलों के मद्देनजर अब पुलिस ने देवबंद में बाहर से आकर तालीम हासिल करने वाले छात्रों और अन्य कार्य करने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच नए सिरे से कराने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जांच करने के लिए खुफिया विभाग और पुलिस को निर्देशित किया गया है। 
बता दें कि पूर्व में दारुल उलूम सहित अन्य दीनी इदारों ने यह स्पष्ट किया था कि नए प्रवेश के दौरान जमा होने वाले सभी दस्तावेजों को जांच के लिए खुफिया विभाग और पुलिस के पास भेजा जाएगा। यदि कोई फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश लेता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश