उदयपुर घटना के दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाए, बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

उदयपुर घटना के दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाए, बजरंग दल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: राजस्थान के उदयपुर में की गई टेलर मास्टर की निर्मम हत्या का विरोध करते हुए बजरंग दल ने इस की कड़ी निंदा की और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों को फांसी की सजा देने व मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की।

बुधवार को बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उदयपुर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उपजिलाधिकारी दीपक कुमार और सीओ रामकरण सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में मांग की है कि उदयपुर की निर्मम हत्या कांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करके दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। मर्तक कन्हैया लाल  के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए, साथ ही परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। 
ज्ञापन में मांग की गई है कि तालिबानी और कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों और संगठनों को प्रतिबंध करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही बजरंग दल के नेताओं कार्यकर्ताओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने की मांग की गई।

ज्ञापन देने वालों में विकास त्यागी प्रांत संयोजक बजरंगदल,
डॉ. वीरेंद्र जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,
मोंकीत पुंडीर, अक्षय धीमान, हरीश शर्मा, अमित त्यागी, रोहित, शिवम त्यागी, आशीष, वीरेंद्र कुमार, दीपक कोरी आदि रहे।
गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद पूरे यूपी में भी सीएम योगी ने हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश