जानिए क्या है अग्निपथ योजना और सरकारी की सेना में नौकरी देने वाली इस योजना का क्यों करने लगे देशभर के युवा विरोध।

जानिए क्या है अग्निपथ योजना और सरकारी की सेना में नौकरी देने वाली इस योजना का क्यों करने लगे देशभर के युवा विरोध।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार सेना में युवाओं को सेवा और रोजगार देने के लिए "अग्नीपथ" के नाम से एक नई योजना लेकर आई है। टूर ऑफ द ड्यूटी सिस्टम के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई इस योजना का अचानक देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया।
मंगलवार को औपचारिक रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के प्रमुखों की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत का ऐलान किया है। राजनाथ सिंह ने योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अग्निपथ भर्ती से रोजगार बढ़ेगा, अब युवाओं को सेना में बेहतरीन मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘अब देश की रक्षा के लिए ये वीर तैयार होंगे, क्योंकि रक्षा विभाग को अब पहले से ज्यादा मजबूत किया गया है।

किया है अग्निपथ योजना?
गौरतलब है कि ‘अग्निपथ योजना’ के नाम से जाने जाने वाले इस कार्यक्रम के तहत अब सेनाओं में युवाओं की भर्ती होगी। अग्निपथ योजना के लिए भर्ती होने वाले युवाओं को चार साल तक सेवाएं देनी होंगी। इसके बाद इस कार्यक्रम के तहत भर्ती हुए लोगों में से 25 फीसदी की स्थायी नियुक्ति कर दी जाएगी, वहीं, बाकी के बचे 75 फीसदी युवाओं को एक रकम के साथ सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। योजना के तहत चुने गए युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा और इस साल करीब 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल करने की योजना है।अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा। हालांकि केंद्र सरकार की इस घोषणा के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में इसके खिलाफ असंतोष नजर आया है।

क्यों हो रहा है विरोध।
देश के कई राज्यों में युवा इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में सबसे अधिक विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है, सेना में शामिल होने की तैयारियों कर रहे युवाओं का पक्ष है कि वो सालों तक खूब मेहनत कर सेना भर्ती होने की तैयारी करते हैं, ऐसे में चार साल की नौकरी उन्हें मंजूर नहीं है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से इस योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस योजना को बहुत सकारात्मक पहल बताया है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और इसे नौजवानों को मिलिट्री सर्विस का मौका देने के लिए लाया गया है। इससे देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे इसके अलावा सेना रहते हुए मिले अनुभव से विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी भी मिल सकेगी।

Post a Comment

0 Comments

देश