देवबंद में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा कर दिए स्वास्थ जीवन के टिप्स।
देवबंद: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया और योग को स्वास्थ की कुंजी बताते हुए योगासन की जानकारी देते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की गई।
मगंलवार आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सुबह सुबह देवबंद के जहान गार्डन में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान योगाचार्य विकास पुंडीर ने लोगों को योग कराया और योग के फायदे बताते हुए सभी से नियमित रूप से योग को अपने जीवन में शामिल रखने की अपील की।
इस मौके भाजपा चकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर सुखपाल सिंह ने कहा कि योग जीवन में बहुत ही जरूरी है, स्वस्थ रहने के लिए योग ही मात्र एक मूल मंत्र है, योग मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों को दूर कर शरीर को स्वस्थ रखता है।
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, विकास पुंडीर, मास्टर शो सिंह, वीरेंद्र सिंह, विकास त्यागी, विजेंद्र गुप्ता, राम मौहन सैनी, सुनील धीमान, दीपक सोम, डॉक्टर कान्ता त्यागी, स्नेहा टण्डन, शुभलेश शर्मा, सुजाता त्यागी आदि सहित काफी संख्या में महिलाओं व पुरषो ने भाग लिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments