बिल जमा होने के बावजूद बुजुर्ग किसान के ट्यूबवेल का कनेक्शन काटे जाने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, सीएम और विभाग के आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार।

बिल जमा होने के बावजूद बुजुर्ग किसान के ट्यूबवेल का कनेक्शन काटे जाने से आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन, सीएम और विभाग के आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार।
देवबंद: विद्युत निगम और रेलवे विभाग द्वारा बिल जमा होने के बावजूद बिना सूचना दिए अवैध रुप से बुज़ुर्ग किसान के ट्यूबवेल की विद्युत लाइन काटे जाने से आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग और रेलवे पर षड्यंत्र के तहत उनका कनेक्शन काटे जाने का आरोप लगाया और सीएम व जिला विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में कार्रवाई कर इंसाफ दिलाने और विद्युत कनेक्शन जुड़वाने की मांग की।
मोहल्ला अंदुरून कोटला निवासी 82 वर्षीय किसान गय्यूब के साथ दर्जनों किसानों ने जंगल में ट्यूबवेल के पास विद्युत निगम द्वारा बुजुर्ग किसान का कनेक्शन काटे जाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ने की मांग की।
इस दौरान पीड़ित किसान द्वारा सीएम और जनपद विद्युत विभाग को पत्र भेजकर आरोप लगाया गया कि उसने अपनी कृषि भूमि में फसलों की सिचाई "करने के लिए ट्यूब वैल लगा रखा है। उक्त भूमि का कुछ भाग रूडकी देवबन्द रेलवे लाईन के लिए रेलवे विभाग ने अधिग्रहित कर लिया गया है। 
आरोप है कि 27 मई की दोपहर विद्युत विभाग के दो कर्मचारी उसकी कृषि भूमि पर आये और बिना बतायें ही बिना कोई वार्तालाप किये ट्यूबवेल की लाइन काटकर तार भी उतार कर ले गये है यानि प्रार्थी के ट्यूबवैल का तार चोरी कर अपने साथ ले गये हैं जबकि उस की ओर कोई विद्युत बिल का कोई बकाया नहीं है।
इस मामले को लेकर शनिवार को मोहम्मद असजद, मौ०अहसान, मौ० दिलशाद, मौ० असलम, मौ० जाकिर, मौ० जावेद, मौ० नईम, मौ० महताब, मो० इरशाद, मो० यासिर, आदि ने प्रदर्शन करके पूरे मामले की जांच कराने और ट्यूबवेल का विद्युत कनेक्शन जोड़ने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर, विद्युत निगम निगम के अधिकारियों का कहना है कि किसान के आरोपों की जांच कराई जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश