एडीएम ने लिया देवबंद में चल रहे अतिक्रमण अभियान का जायजा, गोशाला में गंदगी देख अफसरों की लगाई क्लास, अस्पताल का भी किया निरीक्षण।

एडीएम ने लिया देवबंद में चल रहे अतिक्रमण अभियान का जायजा, गोशाला में गंदगी देख अफसरों की लगाई क्लास, अस्पताल का भी किया निरीक्षण।
देवबंद: नगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान का  एडीएम (प्रशासन) डा. अर्चना द्विवेदी शनिवार को देवबंद पहुंच कर जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ह उन्होंने गुनारसा स्थित गोशाला और देवबंद सीएचसी का भी निरीक्षण किया। गोशाला में गंदगी देख एडीएमई नाराजगी जताई।
प्रशासन की टीम द्वारा नगर में एक पखवाड़े से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत टीम ने शनिवार को रेलवे रोड, मजनूवाला रोड, सुभाष चौक व एमबीडी चौक से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान एडीएमई डा. अर्चना द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंच अभियान का जायजा लिया। कहा कि अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके उपरांत एडीएमई गुनारसा स्थित गोशाला पहुंची और वहां औचक निरीक्षण किया। गोशाला में सफाई न मिलने पर एडीएमई ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को सफाई व्यवस्था मुकम्मल बनाने तथा गायों के लिए हरे चारा की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद एडीएमई ने देवबंद सीएचसी पहुंच वहां निरीक्षण किया और सभी दस्तावेजों को मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकली एडीएमई ने नगर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी देख नाराजगी जताते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, सीओ रामकरण सिंह, नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार रॉय, स्वास्थ्य निरीक्षक विकास चौधरी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/नितिन गर्ग।

Post a Comment

0 Comments

देश