घर के ऊपर गिरे बिजली के पोल से परिवार में दहशत, एसडीएम और विद्युत विभाग से उक्त पोल को बदलवाने की मांग।
देवबंद: रेलवे रोड पर स्थित एक मकान पर काफ़ी दिनों से खस्ता हालत में खड़ा बिजली का पोल गिरने से परिवार के लोग दहशत में है। परिवार सहित आसपास के लोगों ने एसडीएम और एक्सईएन को पत्र देकर उक्त बिजली के पोल को बदलवाने की मांग की है।
शुक्रवार को नगर के रेलवे रोड निवासी मोहम्मद महबूब ने एसडीएम दीपक कुमार को दिए गए पत्र में बताया कि रेलवे रोड पर स्थित पुलिस चौकी के निकट है उसके घर के पास एक बिजली का खंबा काफी दिनों से खस्ता हालत में खड़ा था, जो अब झुक कर उसके मकान के ऊपर आ गिरा है और उसके मकान की दीवार के सहारे रुका हुआ है, उक्त खंबे से जहां किसी भी समय घर में करंट फैलने का खतरा बना हुआ है वहीं कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पत्र में आसपास के लोगों और दुकानदारों ने भी खंभे की स्थिति को लेकर बड़े खतरे की आशंका जताते हुए उसे तत्काल बदलवाने की मांग की है।
आसपास के रहने वाले गौतम वर्मा, नफीस अहमद, दिलशाद अहमद, अजय कुमार, नसीम, फरीद आलम सहित दर्जनों लोगों ने एसडीएम और विद्युत विभाग से उक्त पोल को बदलवाने की मांग की है।
समीर चौधरी।
0 Comments