आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार जामिया तिब्बिया देवबंद में मनाया जा रहा योग सप्ताह।

आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार जामिया तिब्बिया देवबंद में मनाया जा रहा योग सप्ताह।
देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबंद में अमृत योग सप्ताह के तहत योग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें संस्था के छात्रों व कर्मचारियों समेत अस्पताल के रोगियों को योगाभ्यास कराया गया।
आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार योग फॉर हयूमेनिटी शीर्षक से जामिया तिब्बिया में मनाए जा रहे अमृत योग सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को आयोजित हुए योग कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव डा. अनवर सईद ने किया। उन्होंने कहा कि योग का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में निरोगी शरीर के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान मिली है और विश्व भर ने इसे सहर्ष स्वीकार किया है। बताया कि 14 जून से चल रहा योग सप्ताह 21 जून को समाप्त होगा। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर डा. अहतेशामुल हक सिद्दीकी ने अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों, संस्था के कर्मचारियों व कालेज के छात्र-छात्राओं समेत 210 लोगों को योगाभ्यास कराया गया। प्रशासक डा. अख्तर सईद ने बताया कि जामिया तिब्बिया देवबंद द्वारा विभिन्न टीमें बनाकर क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी जनमानस को योग से जोड़ा जा रहा है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश