जुमा की नमाज़ को लेकर देवबंद की विभिन्न मस्जिदों और बाजारों सहित 19 संवेदनशील क्षेत्र घोषित, रहेगा भारी पुलिस बल तैनात।
देवबंद: विवादित टिप्पणी को लेकर हुए बवाल के बाद शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निबटने को पूरी तैयारी करली है। नगर में धार्मिक स्थलो और बाजारों सहित 19 जगहो को चिन्हित कर वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स लगाई जाएने का निर्णय लिया गया है।
बीते शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हुए विरोध के चलते प्रशासन इस बार सर्तकता बरत रहा है। प्रशासन ने नगर की प्रमुख जामा मस्जिद, रशीदिया मस्जिद, पठानपुरा एवं दारुल उलूम चौक समेत नगर के विभिन्न मस्जिदों और बाजारों के 19 संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर वहां भारी संख्या में फोर्स तैनात करने का निर्णय लिया है। साथ ही क्षेत्र में साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है जिसके चलते कोई असमाजिक तत्व द्वारा अनावश्यक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई हो सके। साथ ही प्रशासन विभिन्न मोहल्लों के लोगों से रूबारूह होकर अपने क्षेत्र के युवाओं को नियंत्रण में रहने की हिदायत भी दे रहा है। जिससे क्षेत्र में शांति बनाई जा सके। सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि लोगों से आह्वान किया जा रहा है कि वह जुमा की नमाज अदा करने के बाद अपने घरों एवं कार्यो पर चले जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़ न करें और न ही किसी भीड़ का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि नगर में प्रर्याप्त फोर्स पहुंच गई है और माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्व किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments