जमीयत के अधिवेशन में आने वाले मेहमानों को ग्रामीण एक्टिव प्रेस एसोसिएशन ने कैंप लगाकर पिलाया ठंडा शरबत।

जमीयत के अधिवेशन में आने वाले मेहमानों को ग्रामीण एक्टिव प्रेस एसोसिएशन ने कैंप लगाकर पिलाया ठंडा शरबत।
देवबंद: नगर में आयोजित जमीयत उलेमा ए हिन्द के दो दिवसीय अधिवेशन के अवसर पर नगर ग्रामीण एक्टिव पत्रकार एसो. की देवबन्द इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने आज छबील लगाकर लोगों को शरबत पिलाया। 
एसोशिएसन के संरक्षक सुधीर भारद्वाज, बलबीर सैनी, आसिफ सागर, नगर अध्यक्ष नन्दीश भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष इकराम अंसारी, इमरान शेख, अफ़ज़ाल सिद्दीकी, जहाँगीर खान आदि ने तेज़ धुप की परवाह ना करते हुए खानकाह पुलिस चौकी के निकट केम्प लगाया और बाहर से आने वाले मेहमानों और राहगीरों की शर्बत पिलाकर सेवा की।
इस अवसर पर सुधीर भारद्वाज और नन्दीश भारद्वाज और आसिफ सागर ने संयुक्त रूप से कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी बात को ध्यान में रखकर हमने आज इस चिलचिलाती गर्मी में बाहर से आने वाले मेहमानों की सेवा हेतु ये शिविर लगाया और मेहमानों की सेवा हेतु हमसे जो कुछ भी थोड़ा बहुत हो सका हमने किया है।
इस अवसर पर नितिन गर्ग, डॉ शाहनवाज़, क़य्यम अली, संजय सैनी, मुज़क्कीर अहमद, अजीत कश्यप, दीन रज़ा, शाहनवाज़ सलमानी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश